Vakratunda Mahakaya Lyrics in Hindi

Vakratunda Mahakaya mantra Lyrics in hindi is a slok

Vakratunda Mahakaya Lyrics with Meaning in Hindi: गणपत‍ि पूजा में यूं तो कई मंत्र शामिल हैं लेक‍िन एक खास श्‍लोक को गणेश जी को प्रसन्‍न करने का आसान मार्ग माना गया है। ये मंत्र है वक्रतुंड महाकाय ज‍िसमें गणपति के भव्‍य रूप का  बखान करते हुए उनसे हमेशा कृपा बरसाने की प्रार्थना की जाती है। इस मंत्र को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। 

Om Vakratunda Mahakaya shloka Lyrics in hindi, वक्रतुंड महाकाय मंत्र हिंदी अर्थ के साथ

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

वक्रतुण्ड महाकाय मंत्र का हिंदी अर्थ:

जिनका मुंह घुमावदार है। जिनका शरीर विशाल है, जो अपने भक्तजनों के पाप को तुरंत हर लेते है, जो करोड़ों सूर्य के समान तेजस्वी हैं, जो ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैला सकते हैं, जो सभी कार्यों में होने वाले बाधाओं को दूर कर सकते है, वैसे प्रभु आप मेरे सभी कार्यों की बाधाओं को शीघ्र दूर करें। आप मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें।

Leave a Reply